China vs India defense budget: चीन ने मंगलवार को अपने रक्षा बजट को बढ़ाने का संकेत दिया और कहा कि शांति और संप्रभुता की रक्षा केवल ताकत से की जा सकती है। चीन बुधवार को अपने रक्षा व्यय का ब्योरा प्रस्तुत करेगा, जो संसद (नेशनल पीपुल्स कांग्रेस) में प्रधानमंत्री ली कियांग द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले मुख्य बजट का हिस्सा होगा। दूसरी ओर, भारत का रक्षा बजट चीन के मुकाबले लगभग तीन गुना कम है।
उन्होंने कहा कि मजबूत राष्ट्रीय रक्षा क्षमताओं के साथ, चीन अपनी संप्रभुता, सुरक्षा और विकास से जुड़े हितों की बेहतर ढंग से रक्षा कर सकता है, एक प्रमुख देश के रूप में अपनी अंतरराष्ट्रीय जिम्मेदारियों को बेहतर ढंग से निभा सकता है और विश्व शांति और स्थिरता की रक्षा कर सकता है।
कितना है भारत का रक्षा बजट : उल्लेखनीय है कि भारत का रक्षा बजट 2025-26 के लिए 6 लाख 21 हजार करोड़ रुए (71.42 अरब डॉलर) से बढ़कर 6 लाख 81 हजार करोड़ रुपए (78.32 अरब डॉलर) हो जाएगा, जो 9.5% बढ़ेगा। यह वृद्धि एक बड़े आधुनिकीकरण प्रयास का हिस्सा है, जो अगले दशक में सालाना 2,60,850 करोड़ रुपये (30 अरब डॉलर) खर्च करने पर केंद्रित है।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala