Champions Trophy का सबसे बड़ा स्कोर बनाया न्यूजीलैंड ने, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जड़े 362 रन

WD Sports Desk

बुधवार, 5 मार्च 2025 (18:25 IST)
NZvsSA रचिन रविंद्र (108), केन विलियमसन (102) की शानदार शतकीय पारियों के दम पर न्यूजीलैंड ने बुधवार को चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 363 रनों का लक्ष्य दिया।आज यहां न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड के लिए विल यंग और रचिन रविंद्र की सलामी जोड़ी संभल कर खेलते हुए पहले विकेट के लिए 48 रन जोड़े। आठवें ओवर में लुंगी एन्गिडी ने विल यंग (21) को आउटकर दक्षिण अफ्रीका को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये केन विलियमसन ने रचिन रविंद्र के साथ पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 164 रनों की साझेदारी हुई।

HIGHEST-EVER TOTAL IN THE KNOCKOUT STAGES OF ICC TOURNAMENTS!

New Zealand's batters delivered their best, and what an occasion to do it!

Will South Africa chase this down to seal a spot in the final and create history? #ChampionsTrophyOnJioStar  #SAvNZ | LIVE NOW on… pic.twitter.com/T3qPWJUIs7

— Star Sports (@StarSportsIndia) March 5, 2025
रचिन ने 32वें ओवर की पहली गेंद पर दो रन लेकर अपना पांचवां एकदिवसीय शतक बनाया। 33वें ओवर में कगिसो रबाडा ने रचिन रविंद्र को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। रचिन रविंद्र ने 101 गेंदों में 13 चौके और एक छक्का लगाते हुए (108) रनों की पारी खेली। इसके बाद केन विलियमसन ने 40वें ओवर की पहली गेंद पर चौका लगाकर अपना 15वां एकदिवसीय शतक पूरा किया। इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर वियान मुल्डर ने उन्हें अपना शिकार बना लिया। केन विलियमसन ने 94 गेंदों में 10 चौके और दो छक्के लगाते हुए (102) रन बनाये। टॉम लेथम (चार) रन बनाकर आउट हुये। 47वें ओवर में लुंगी एन्गिडी ने डैरिल मिचेल (49) को आउट किया।

50वें ओवर में माइकल ब्रेसवेल (16) रन बनाकर आउट हुये। ग्लेन फिलिप्स ने 27 गेंदों में छह चौके और एक छक्का लगाते हुए (नाबाद 49) रनों की पारी खेली। न्यूजीलैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट पर 362 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।दक्षिण अफ्रीका की ओर से लुंगी एन्गिडी को तीन विकेट मिले। कगिसो रबाडा ने दो विकेट लिये। वियान मुल्डर ने एक बल्लेबाज काे आउट किया।(एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी