Champions Trophy IND vs NZ Final : कुछ फैंस हमेशा हमेशा यह अफवाह फैलाते हैं कि भारतीय टीम में एकता नहीं है, कुछ खिलाड़ियों के बीच रिफ्ट हैं, मतभेद हैं। कईयों की फैनबेस में एक वक्त यह भी कहा था कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) में रिफ्ट है तो कईयों ने हार्दिक पंड्या और रोहित शर्मा को लेकर ऐसा कहा था। लेकिन इस टीम में कितनी यूनिटी है और एक दूसरे के लिए सम्मान है यह उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भी दर्शाया था और चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भी और तब भी जब रोहित ने अपनी टीम के लिए खुदको बेंच कर दिया था।
इसका एक और उदहारण विराट कोहली का मोहम्मद शमी की मां के प्रति सम्मान का है। चैंपियंस चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के जीतने के बाद जब प्राइस डिस्ट्रीब्यूशन हो चूका था, White Traditional Jackets खिलाड़ियों को दिए जा चुके थे, उसके बाद मोहम्मद शमी की मां विराट कोहली और शमी के पास आई, और विराट कोहली ने बड़े ही भावुक अंदाज में उनकी मां के प्रति सम्मान दर्शाते हुए उनके पैर छुए। आपको बता दें मुस्लमानों में पैर छूने का रिवाज नहीं है लेकिन यह विराट का एक मां के प्रति सम्मान था और विराट के संस्कार थे।
वीडियो देख एक यूजर ने लिखा "यह हमारी संस्कृति है, कोई भी व्यक्ति कितना भी बड़ा क्यों न हो जाए, उसे अपने जीवन में अपने मूल्यों को जीवित रखना चाहिए।