WTC Final से पहले हेजलवुड की फिटनेस रिपोर्ट ने किया ऑस्ट्रेलिया का जोश हाई
मंगलवार, 23 मई 2023 (15:20 IST)
Australia ऑस्ट्रेलिया के अग्रणी तेज गेंदबाज Josh Hazlewood जॉश हेज़लवुड ने भारत के खिलाफ सात जून से होने वाले World Test Championship विश्व टेस्ट चैंपियनशिप WTC Final (डब्ल्यूटीसी) फाइनल से पहले अभ्यास शुरू कर दिया है और कंगारुओं को उम्मीद है कि वह शीर्ष मुकाबले में हिस्सा ले सकेंगे।
ईएसपीएन क्रिकइन्फो की ओर से सोमवार को प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के एक प्रवक्ता ने कहा, "जॉश हेज़लवुड अपने हालिया मैच के बाद हल्का दर्द महसूस करने के कारण पिछले सप्ताहांत आईपीएल से लौटे। कुछ दिन आराम करने के बाद वह पिछले हफ्ते गेंदबाजी के लिये लौट आये और डब्ल्यूटीसी एवं एशेज़ टेस्ट शृंखला के लिये धीरे-धीरे अपना कार्यभार बढ़ायेंगे। हेज़लवुड को डब्ल्यूटीसी और एशेज़ के लिये फिट माना जा रहा है।"
उल्लेखनीय है कि पिछले साल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से जुड़ने वाले हेज़लवुड पिछले एक साल में चोटों के कारण कई मौकों पर क्रिकेट से दूर रहे हैं। इस साल आरसीबी के लिये उन्होंने मात्र तीन मैच खेलकर नौ ओवर फेंके। ऑस्ट्रेलिया को डब्ल्यूटीसी फाइनल में भारत से भिड़ने के बाद 16 जून से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट शृंखला में इंग्लैंड का सामना भी करना है।
अगर हेज़लवुड डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिये फिट नहीं रह पाते, तो ऑस्ट्रेलिया के पास माइकल नेसर और शॉन एबॉट के रूप में दो अन्य विकल्प मौजूद हैं। नेसर और एबॉट इंग्लैंड के घरेलू काउंटी क्रिकेट में क्रमशः ग्लैमोर्गन और सरी के लिये खेल रहे हैं और डब्ल्यूटीसी फाइनल से पूर्व ऑस्ट्रेलिया के प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगे।(एजेंसी)