2000 Note Currency: आज से बदल सकते हैं 2000 का नोट, बैंक में बने काउंटर

मंगलवार, 23 मई 2023 (13:42 IST)
2000 Note Currency Exchange Starts from 23 May 2023: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा 2000 रुपए का नोट वापस लिए जाने के फैसले के मद्देनजर बुधवार (23 मई, 2023) से 2000 के नोट को बदलने का सिलसिला शुरू हो गया है। बैंकों ने इसके लिए अलग से काउंटर बनाए हैं, जहां कोई भी व्यक्ति अपने नोट बदल सकता है। 
 
आरबीआई द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक कोई भी व्यक्ति किसी भी बैंक में अपने 2000 रुपए के नोट बदल सकता है। हालांकि कोई भी व्यक्ति एक बार में सिर्फ 10 नोट (20 हजार रुपए) ही बदल सकेगा। हालांकि अपने कोई भी व्यक्ति अपने खाते में 20 हजार से ज्यादा की भी राशि जमा कर सकेगा। 
 
30 सितंबर के बाद चलन से बाहर : हालांकि आरबीआई ने इसे नोटबंदी नहीं कहा है, लेकिन 30 सितंबर के बाद 2000 के सभी नोट चलन से बाहर हो जाएंगे। फिलहाल 2000 के नोट आम दिनों की भांति बाजार में चलते रहेंगे। 30 से पहले इस तरह के नोटों को आप बैंक को लौटा भी सकते हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी