Today International children's Day : अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस प्रतिवर्ष 20 नवंबर को मनाया जाता है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस दिवस मनाने का उद्देश्य है बच्चों के कल्याण, शिक्षा, स्वास्थ्य और मानसिक या शारीरिक रूप से जुड़ी समस्या पर ध्यान देना है तथा बाल कल्याण में सुधार करना है। आइए यहां जानते हैं...
Highlights
विश्व बाल दिवस क्या हैं?
अंतरराष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस मनाने की शुरुआत कैसे हुई?
अंतरराष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस क्यों मनाया जाता है?
विश्व बाल दिवस की शुरुआत कब और कैसे हुई : विश्व या अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस हर साल 20 नवंबर को मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र द्वारा यूनिवर्सल चिल्ड्रन डे की स्थापना सन् 1954 से हुई। तब इस दिन को सार्वभौमिक बाल दिवस के तौर पर मनाया जाता था। किंतु 20 नवंबर 1959 के दिन संयुक्त राष्ट्र महासभा ने बाल अधिकारों पर कन्वेंशन अपनाया गया था। बाल अधिकारों के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ाने तथा बच्चों के समग्र विकास हेतु हर साल इस दिन को मनाया जाने लगा।
दुनियाभर में मनाए जाने वाले इस दिवस पर बच्चों के बीच अंतरराष्ट्रीय एकजुटता और जागरूकता बढ़ावा देने के लिए अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र बाल कोष इस दिन को बढ़ावा देने के लिए, बच्चों की बेहतरी के लिए लगातार इस दिशा में काम करता है। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बच्चों के लिए आज का दिन कई मामलों में खास हैं, क्योंकि आज विश्व बाल दिवस के साथ ही 'विश्व बाल अधिकार दिवस' भी होता है।
विश्व बाल दिवस मनाने का महत्व : विश्व में बहुत सारे ऐसे बच्चे हैं जिनका बचपन में पूर्ण रूप से विकास ही नहीं हो पाता है। उम्र के साथ वे अलग-अलग प्रकार की बीमारियों का शिकार होने लगते हैं। शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से उनका विकास बहुत कम होता है जिसका असर आने वाले समय में नजर आता है। अत: दुनियाभर के सभी बच्चों के विकास के लिए सालभर ही गतिविधियां चलती रहना चाहिए।
अत: ऐसे में जरूरतमंद बच्चों को खाना मिले, उनका बराबर पालन-पोषण हो, पिछड़े हुए बच्चों की मदद की जानी चाहिए, बच्चों को आजीविका के तरीके सीखाना, और भविष्य के लिए तैयार करना ये सभी महत्वपूर्ण बातें हैं, जो हर बच्चे के लिए बहुत अतिआवश्यक है। जिस उद्देश्य से यह दिवस मनाया जाता है और दिवस को मनाने का ये खास महत्व है कि बच्चों का हर तरह से विकास हो।
साथ ही ऑनलाइन पढ़ाई, परीक्षाओं को सिलसिला, बढ़ती स्कूल एक्टिविटीज आदि बढ़ने के कारण बच्चों पर भी बहुत अधिक असर पड़ा है। इन सभी को ध्यान में रखते हुए हर साल संयुक्त राष्ट्र एक थीम तय करता है। आपको बता दें कि बाल अधिकार के अंतर्गत पहला अधिकार हर बच्चे को अच्छा जीवन, उनका विकास यह जन्मजात अधिकार है, तथा इसमें उनकी सुरक्षा, व्यक्तित्व, योग्यता स्वास्थ्य एवं शिक्षा का अधिकार सम्मिलित है। प्रतिवर्ष भारत में 14 नवंबर को बाल दिवस मनाते हैं तथा विश्व बाल दिवस 20 नवंबर को मनाया जाता है।
अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस थीम 2024 : international children's day theme 2024
इस बार यूनिसेफ विश्व बाल दिवस की थीम निर्धारित करता है। और इस साल अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस 2024 की थीम 'हर बच्चे के लिए, हर अधिकार' (For Every Child, Every Right) तय की गई है। जिसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी बच्चों को उनके मौलिक अधिकार, जिसमें भोजन, शिक्षा, घर, स्वच्छता, सेहत और सुरक्षा का अधिकार शामिल है।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।