गाँधी परिवार की बहू मेनका

राजधानी दिल्ली में 26 अगस्त 1956 को जन्मीं मेनका आनंद गाँधी भाजपा की सांसद हैं और उनका निर्वाचन क्षेत्र उत्तरप्रदेश का संसदीय चुनाव क्षेत्र पीलीभीत है, जो उनके बेटे वरुण गाँधी की उम्मीदवारी और भड़काऊ भाषणों के कारण सुर्खियों में है।

वर्ष 1982 में अपने पति संजय गाँधी की मौत के बाद मेनका राजनीति में आई थीं। उल्लेखनीय है कि वे चार बार केन्द्रीय मंत्री रह चुकी हैं। राजनीति से हटकर मेनका एक पत्रकार भी रही हैं और एक पत्रिका की संपादक भी रह चुकी हैं।

उन्होंने कानून और पशुओं पर आधारित बहुत-सी पुस्तकें लिखी हैं और उन्हें बेजुबान पशुओं पर होने वाले अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाने के लिए जाना जाता है। इस बार मेनका पीलीभीत से ही लगी संसदीय सीट आँवला से चुनाव लड़ रही हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें