ट्रैवल इंश्योरेंस : आपके सफर का साथी

यात्रा में आपका साथ निभाता हैं ट्रैवल इंश्योरेंस
FILE

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में सुकून भरे पलों को जीने का जैसे वक्त ही खत्म हो गया है। ऐसे में आपको जब भी, जितना भी मौका मिले, जीवन का हर पल हंसी-खुशी से बिताएं, अपने परिवार के साथ छुट्टियां प्लान करें और भरपूर एंजॉयमेंट के साथ-साथ अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा का भी खास ख्याल रखें।

अब क्रिसमस और न्यू ईयर की छुट्‍टियों का समय आने ही वाला है। अगर आप ट्रैवलिंग को पूरी तरह एंजॉय करना चाहते हैं, तो कई छोटी-मोटी बातों का ध्यान रखना भी जरूरी है। ऐसे में आपकी रेल या बस का टिकट कैंसल होना अथवा अगर विदेश यात्रा पर जा रहे हो तो फ्लाइट मिस या फ्लाइट कैंसल होना, सामान खोना... आदि कई तरह की परेशानियां कभी भी मुंह बांहें आपके सामने आकर खड़ी हो जाती है, जो आपकी छुट्‍टियों का मजा किरकिरा कर देती है।

ऐसे समय में अगर आप सही तरीके से प्लान करें तो काफी सारी परेशानियों से आप बच सकते हैं। इसमें ट्रैवल इंश्योरेंस एक बेहतर विकल्प हैं, जो यात्रा में आपका पूरा ध्यान रखता है। इतना ही नहीं एक साथी की तरह हर पल आपके साथ बना रहता है।

छुट्टियों के दिनों में या कहीं भी बाहर घूमने-फिरने जाते समय हमें कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है। जैसे-
* आपको कहां जाना है - हिल स्टेशन, धार्मिक स्थल या पारिवारिक आयोजनों के साथ अन्य जगहों की सैर...।
* कैसे जाना है- निजी वाहन, रेल यात्रा या हवाई यात्रा से...।
* कितने दिनों के लिए जाना है - 4 दिन, एक हफ्ता या इससे भी ज्यादा दिनों के लिए।
* अपने साथ क्या लेकर जाना है- खाने का सामान, मौसम के अनुरूप कपड़े, टॉवेल-ब्रश, रात्रि के दौरान सफर में काम आने वाला सामान आदि।
* वहां पहुंचने पर कहां ठहरना है - सामान्य होटल, धर्मशाला या थ्री या फाइव स्टार होटल, अन्य जगह...।

यह सब बातें ध्यान में रखते हुए हमें घर से निकलने से पहले सबकुछ प्लान करके ही निकलना चाहिए। जिससे हम यात्रा के दौरान आने वाली प्रॉब्लम से काफी हद तक बच सकते हैं। ऐसे में अगर हमारे अकेले से सबकुछ मैनेज नहीं हो पा रहा है, तो आप ट्रैवल प्लान या ट्रैवल इंश्योरेंस को अपना सकते हैं।

FILE
* ट्रैवल इंश्योरेंस का प्रीमियम उम्र, सम इंश्योर्ड, ट्रिप की अवधि, घूमने का स्थान और व्यक्तिगत पॉलिसी लाभ आदि पर निर्भर करता है। जिसके प्रीमियम की गणना ट्रैवल अवधि, प्रतिदिन के आधार पर की जाती है। यह एक आसान सुविधा है, जिसका लाभ आप तत्काल उठा सकते हैं। ट्रैवल इंश्योरेंस की ऑनलाइन खरीदी भी काफी सुविधाजनक साबित होती है।

* इन सारी परेशानियों से बचने के लिए ही ट्रैवल इंश्योरेंस एक बेहतर विकल्प है, जो आपको सफर में आने वाली सभी मुसीबतों से तो बचाता ही है, साथ ही रास्ते में होने वाली समस्या से हुए नुकसान की भरपाई भी करता है। इससे सुविधा के जरिए आप सफर में होने वाले नुकसान को आसानी से कवर कर सकते है।

* इसके साथ ही यात्रा में देरी जैसे, फ्लाइट का डिले होना या फ्लाइट कैंसल हो जाने से यात्रा में देरी होती है, तो ट्रैवल इंश्योरेंस इसमें आपको मददगार साबित होता है। इतना ही नहीं उस दौरान होने वाले खर्च जैसे खाने-पीने का खर्चा, होटल में रुकने का खर्च भी इसी में कवर हो जाता है।

* यात्रा करते समय यदि किसी यात्री का सामान गुम हो जाता है, चोरी हो जाता है तब भी इंश्योरेंस उसको कवर करने में आपकी मदद करता है। बैग का गुमना भी इसी में कवर होता है।

* यात्रा के दौरान अगर किसी की आकस्मिक मृत्यु हो जाती है, उस स्थिति में भी यह ट्रैवल इंश्योरेंस के पॉलिसी में कवर हो जाता है। इसमें जिन परिस्थितियों में मृत्यु हुई हो, उसके अनुसार कवरेज मिलता है।

* अगर यात्रा के दौरान परिवार का कोई सदस्य बीमार पड़ जाता है, किसी का एक्सीडेंट हो जाता है तब भी हॉस्पिटल का सारा खर्च ट्रैवल इंश्योरेंस के कवर में आ जाता है। इसमें मुख्य हॉस्पिटल का ब‍िल, एम्बुलेंस का खर्चा, डॉक्टर की फीस शामिल होती है।

ट्रैवल इंश्योरेंस का प्लान यात्रा में आनेवाली हर तरह की समस्या में आपका पूरा-पूरा साथ निभाता है। इसमें मेडिकल और हेल्थ इंश्योरेंस आपके लिए किसी जादू से कम नहीं होता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें