Greenest Railway Routes In India : ट्रेन के सफ़र का अपना अलग ही मज़ा होता है। दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क हमारे देश भारत में है। ट्रेन दो जगहों के बीच की दूरी को कम समय में तय करने के लिए अच्छा और आरामदायक विकल्प माना जाता है।
लेकिन कुछ ऐसे रेलवे रूट्स भी हैं जिनकी खूबसूरती सफ़र के खुशी में बदल देती है । भारत के ये रेलवे रूट्स हरियाली से भरपूर हैं, जहां का नजारा देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा। इन रूट्स की खूबसूरती देखकर आपके होश उड़ जाएंगे और यह आपके लिए ऐसा अनुभव हो सकता है जिसे आप जीवनभर याद रखेंगे। आज इस आलेख में हम उन्हीं रेलवे रूट्स के बारे में जानने की कोशिश करेंगे।
भारत के 5 सबसे ग्रीन रेलवे रूट्स
अगर आप ट्रेन यात्रा के शौकीन हैं और प्रकृति के दिलकश नजारों का आनंद लेना चाहते हैं, तो भारत के ये 5 रेलवे रूट्स आपकी बकेट लिस्ट में जरूर होने चाहिए। इन रूट्स पर हरियाली का अद्भुत नजारा आपको प्रकृति की गोद में ले जाएगा। आइये जानते हैं कौनसे हैं ये सुहाने रेलवे रूट्स।
नीलगिरि माउंटेन रेलवे (मेट्टुपलायम-ऊटी)
इस रूट पर चलने वाली ट्रेनें चाय के बागानों, घाटियों और सुरंगों से होकर गुजरती हैं। इस रूट पर वेस्टर्न घाट की खूबसूरती का आनंद ले सकते हैं। इस रूट पर ट्रेन नीलगिरी के घने जंगलों और चाय के बागानों से होते हुए गुजरती है। यह रेलवे रूट नीलगिरि पहाड़ियों में स्थित है और इसे यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल किया गया है। यहां का सफ़र आपके लिए एक यादगार अनुभव हो सकता है।
कांगड़ा वैली रेलवे (पठानकोट-जोगिंदरनगर)
यह रेलवे रूट हिमालय की तलहटी में स्थित है और इसकी प्राकृतिक सुंदरता देखते ही बनती है। हिमाचल की खूबसूरती की झलक आप इस रेलवे रूट पर देख सकते हैं। इस रूट पर चलने वाली ट्रेनें धौलाधार पर्वत श्रृंखला के बीच से होकर गुजरती हैं। इस रूट पर ट्रेन की गति धीमी होती है, जिससे आपको यहां के सुंदर नजारे आराम से देखने का समय मिल जाता है।
दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे (न्यू जलपाईगुड़ी-दार्जिलिंग)
दार्जिलिंग पहाड़ियों में स्थित है यह रेलवे रूट टॉय ट्रेन के नाम से भी जाना जाता है। इस रूट पर चलने वाली ट्रेनें चाय के बागानों, घाटियों और सुरंगों से होकर गुजरती हैं। दार्जलिंग घूमने जाने वाले यात्रियों के लिए यह रेलवे यात्रा प्रमुख आकर्षण होती है। यह भी यूनेस्को की विश्व धरोहर में शामिल है।
कोंकण रेलवे (रत्नागिरी-मडगांव-होंनावर-मैंगलोर)
इस रूट पर चलने वाली ट्रेनें नदियों और पहाड़ों के बीच से होकर गुजरती हैं। कहीं–कहीं ट्रेन समुद्र तट से लग कर भी गुज़रती है। यह रूट मानसून में और भी खूबसूरत हो जाता है। जंगलों, वेस्टर्न घाट और तटीय क्षेत्रों से गुजरती यह रूट भारत के सबसे सुन्दर ग्रीन रूट्स में से एक है।
मंडपम-रामेश्वरम रेलवे
इस रेलवे रूट का दृश्य काफी मनोरम होता है और इसे देखने में काफी आनंद भी आता है। यह रेलवे रूट रामेश्वरम द्वीप तक जाता है और यह भारत का सबसे दक्षिणी रेलवे रूट है। इस रूट पर चलने वाली ट्रेनें समुद्र तट के किनारे-किनारे चलती हैं।