बारिश में घूमना पसंद है तो इन 4 चीज़ों को बैग में रखना न भूलें

WD Feature Desk

गुरुवार, 27 जून 2024 (08:10 IST)
What To Pack For Rainy Vacation
What To Pack For Rainy Vacation : कई लोगों को मानसून में घूमना बेहद पसंद होता है। बारिश की फुहारों के बीच प्रकृति की खूबसूरती देखने का अलग ही मज़ा होता है। भारत में कई जगहें हैं जो मानसून में और भी खूबसूरत लगती हैं, जैसे कर्नाटक का कुर्ग और महाराष्ट्र का लोनावाला। लेकिन, ट्रिप का मज़ा किरकिरा न हो, इसके लिए कुछ ज़रूरी चीजें पैक करना बेहद ज़रूरी है। ALSO READ: अकेले घूमने का बना रहे हैं प्लान तो ये ट्रैवल टिप्स बनाएंगी आपकी ट्रिप को आसान, सुरक्षित और यादगार
 
क्या रखें बैग में?
1. छाता और रेनकोट : बारिश में भीगने से आपकी तबीयत खराब हो सकती है, इसलिए छाता और रेनकोट आपके लिए बेहद ज़रूरी हैं। ये आपको बारिश से बचाएंगे और आपकी ट्रिप का मज़ा भी बनाए रखेंगे।
 
2. हेयर ड्रायर : हेयर ड्रायर सिर्फ़ गीले बालों को सुखाने के काम नहीं आता, बल्कि ये आपके कपड़ों में आई नमी को भी कम करने में मदद करता है। हेयर ड्रायर का वज़न भी ज़्यादा नहीं होता, इसलिए इसे अपने बैग में रखना आसान होता है। ALSO READ: भारत के 5 आश्रम जहां रहने और खाने के लिए नहीं देना होता है पैसा
 
3. वाटरप्रूफ बैग : अपने सामान को भीगने से बचाने के लिए वाटरप्रूफ बैग सबसे अच्छा विकल्प है। इसमें आपकी सभी चीजें सुरक्षित रहेंगी और आप बिना किसी टेंशन के ट्रिप का मज़ा ले पाएंगे।
 
4. पानी से सुरक्षित जूते : बारिश में जूतों की जगह चप्पल या स्लीपर पहनने से पैरों की स्किन को नुकसान पहुंच सकता है। इसलिए, ऐसे जूते रखें जो पानी से आपको बचा सकें। साथ ही, इन जूतों के सोल की ग्रीप भी अच्छी होनी चाहिए ताकि आप फिसलने के डर से बच सकें।
बारिश में इन बातों का भी रखें ध्यान: 
1. सर्दी-ज़ुकाम से बचाव : बारिश के मौसम में सर्दी-ज़ुकाम होना आम बात है। इसलिए, अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए हरी सब्ज़ियां, फल और विटामिन सी युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन करें।
 
2. पानी पीना ज़रूरी : बारिश के मौसम में डिहाइड्रेशन का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए, खूब पानी पीना ज़रूरी है।
 
3. स्वच्छता का ध्यान रखें : बारिश के पानी में कई तरह के जीवाणु होते हैं, इसलिए खाने-पीने की चीज़ों की साफ-सफाई का ध्यान रखें। हाथों को बार-बार धोएं और बाहर से आने के बाद भी हाथ धोना न भूलें।
 
4. मच्छरों से बचाव : बारिश के मौसम में मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है। मच्छरों से बचने के लिए मच्छरदानी का इस्तेमाल करें और मच्छर भगाने वाली दवाओं का प्रयोग करें।
 
5. गर्म कपड़े पहनें : बारिश के मौसम में ठंड लगने का खतरा रहता है। इसलिए, गर्म कपड़े पहनें और खुद को ठंड से बचाएं।
 
याद रखें, थोड़ी सी सावधानी से आप मानसून में भी एक शानदार ट्रिप का मज़ा ले सकते हैं!
ALSO READ: ये हैं साउथ इंडिया के टॉप हनीमून डेस्टिनेशंस, पार्टनर के साथ यहां आएगी फिल्मों वाली फीलिंग

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी