कई लोग ट्रैवल करने के बेहद शौकीन होते हैं, लेकिन उन्हें घूमने के लिए कोई साथी नहीं मिलता। ऐसे में परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। आप भी सोलो ट्रिप एंजॉय कर सकते हैं, लेकिन इसके आपको ये ट्रिक्स जरूर फॉलो करना चाहिए , जिससे सफर का मजा खराब न हो। आपकी ट्रिप को आसन, सुरक्षित और यादगार बनाने के लिए इस आलेख में हम आपको कुछ ज़रूरी ट्रेवल टिप्स की जानकारी दे रहे हैं।ALSO READ: ट्रैकिंग करने का शौक है तो क्या-क्या सावधानी जरूरी है, खराब मौसम के अलावा क्या होती हैं चुनौतियाँ
जरूरतकेहिसाबसेरखेंसामान:
अगर आप पहली बार सोलो ट्रिप पर जा रहे हैं तो इस बात का खास ख्याल रखें कि अपने साथ जरूरत का सामान ही लेकर जाएं। हो सकता है कि पहली बार अकेले घूमने के डर से आप काफी ज्यादा सामान पैक कर लें, लेकिन इससे आपको सफर में काफी दिक्कत होगी, क्योंकि सामान उठाने और ले जाने में आपको परेशानी हो सकती है। ऐसे में सिर्फ उतना ही सामान अपने साथ लेकर जाएं, जिसके बिना आपका काम नहीं चल सकता है।
थकाऊप्लानकभीनबनाएं:
जब आप सोलो ट्रिप प्लान करते हैं तो सोचने लगते हैं कि ट्रिप का एक भी सेकेंड बर्बाद नहीं हो। ऐसे में आप बेहद टाइट शेड्यूल बना लेते हैं, जो काफी थकान भरा साबित हो सकता है। ऐसे में जब भी आप घूमने जाएं तो शेड्यूल में गैप जरूर रखें, जिससे जल्दबाजी के चक्कर में आप किसी भी मोमेंट को एंजॉय किए बिना न रहे।
बजटसेथोड़ेज्यादापैसेलेकरजाएं
सोलो ट्रिप बनाते वक्त आप बजट तो जरूर तैयार करते होंगे। ऐसे में आप उसके हिसाब से ही फंड लेकर चलते हैं, लेकिन यह ध्यान रखें कि आप अकेले जा रहे हैं तो बजट से थोड़े ज्यादा पैसे लेकर जाएं। ये पैसे किसी भी मुसीबत के वक्त आपके काम आ सकते हैं।
सोलो ट्रिप के वक्त यह बात जरूर जेहन में रहनी चाहिए कि हर मौके के लिए आपके पास प्लान बी होना चाहिए। दरअसल, कई बार रिजर्वेशन आदि कैंसल होने या जगह पसंद नहीं आने पर मूड खराब हो सकता है। ऐसे में प्लान बी आपकी काफी मदद करेगा।
हमेशापरिवारकेसंपर्कमेंरहें:
आप सोलो ट्रिप पर चाहे पहली बार जा रहे हो या कई बार जा चुके हैं, लेकिन आपको अपने परिवार से हमेशा कॉन्टैक्ट में रहना चाहिए। इसके लिए सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप उन्हें अपनी लाइव लोकेशन भी शेयर कर सकते हैं। इसके अलावा हर थोड़ी देर बाद उनसे कॉल आदि पर संपर्क कर सकते हैं। यह तरीका किसी भी मुसीबत में फंसने पर आपके बेहद काम आ सकता है।