विश्व विरासत दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य पूरी दुनिया में मानव सभ्यता से जुड़े सांस्कृतिक स्थलों की विरासत को लुप्त होने से बचाना तथा विविध ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण तथा उनके बारे में लोगों में जागरूकता फैलाना है। आपको बता दें कि वर्ष 1983 के बाद से, अंतरराष्ट्रीय परिषद ने स्मारकों तथा स्थलों को लेकर एक विषय निर्धारित किया है, अत: हर वर्ष अलग-अलग थीम के साथ इस दिन को मनाया जाता है।