भारत-चीन सैन्य झड़प : Galwan lake crisis 2020

Webdunia
शुक्रवार, 24 जुलाई 2020 (12:44 IST)
15 जून 2020 को पूर्वी लद्दाख में भारतीय और चीनी सैनि‍कों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। यह झड़प हिंसा और तनाव में बदल गई जिसके बाद भारत के 20 सैनिक शहीद हुए थे जबकि चीन के 50 या उससे भी ज्‍यादा सैनिक मारे गए थे। हालांकि चीन ने आज तक मारे गए सैनिकों की संख्‍या दुनिया को नहीं बताई है।
 
इस हिंसक झड़प के बाद अब तक भारत-चीन के बीच तनाव बरकरार है। अब इसमें चीन के इशारे पर पाकिस्‍तान और नेपाल भी भारत वि‍रोधी गति‍विधि‍यों में शामिल हो गए हैं।
ALSO READ: 1000 दुश्‍मनों को उतारा मौत के घाट, जिन्‍ना का ऑफर ठुकराया, हिंदुस्‍तान में कहलाए ‘नौशेरा का शेर’

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख