उग्रवादियों ने यहाँ रीजनल इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड हॉस्पिटल (आरआईएमएसएच) के परिसर में एक जोरदार बम विस्फोट किया। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक बम पैथॉलाजी विभाग के प्रवेश द्वार पर लगाया गया था, जो रविवार रात करीब दस बजे फटा। विस्फोट में कुछ खिड़कियों और दरवाजों को नुकसान पहुँचा है। इस कारण ओपीडी और आपातकालीन वार्ड सोमवार को बंद रहे।
आरआईएमएसएच कर्मचारी संघ ने भी विस्फोट के विरोध में काम बंद रखा। आरआईएमएसएच अधीक्षक वाई. मोहन ने बताया अस्पताल परिसर में सभी कामकाजी दिनों में कड़ी सुरक्षा रहती है। सुरक्षा में रात के समय तथा रविवार और छुट्टियों के दिन ढील दी जाती है।
मणिपुर के कार्य मंत्री के रंजीत योजना एवं विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष के लोकेन और शिक्षामंत्री एल. जयंत कुमार ने विस्फोट की निंदा की है। उन्होंने इसे आतंकवादी कार्रवाई बताया।
कांगलीपक कम्युनिस्ट पार्टी मिलिट्री काउंसिल (केसीपी एमसी) का प्रवक्ता होने का दावा करते हुए एक व्यक्ति ने मीडिया से कहा कि विस्फोट को संगठन की पाँचवीं लांजाबा (युद्ध) इकाई ने अंजाम दिया है। हालाँकि उन्होंने इसका कोई कारण नहीं बताया।