चने की तली दाल

ND

सामग्री :
1 किलो चना दाल (बड़ा दाना) 1 1/2 चम्मच नमक, 1/2 चम्मच काला नमक, 1 1/2 चम्मच लाल मिर्च, 1 1/2 चम्मच पिसी गोल मिर्च, 1 1/2 चम्मच गर्म मसाला, तलने का तेल।

विधि :
दाल को 3-4 घंटे भिगो दें। अच्छी तरह धोकर पानी से निकालकर 2 लीटर उबलते पानी में दाल डालकर तुरंत निकाल लें।

साफ कपड़े पर फैलाकर थोड़ी सुखा लें। तेज आँच पर गर्म तेल में थोड़ी-थोड़ी दाल तल लें व कागज लगी टोकरी में डालती जाएँ, ताकि अतिरिक्त तेल सूख जाए। तेल झर जाने पर सारा मसाला अच्छी तरह मिला लें, यह कई दिन तक खराब नहीं होती।

वेबदुनिया पर पढ़ें