भुट्‍टे की चटपटी हेल्दी चाट

FC
corn chaat recipe in hindi

सामग्री :
2 बड़े फ्रेश भुट्‍टे (मोटे व नरम दाने के), पाव-पाव कटोरी बारीक कटी ककड़ी व टमाटर, पाव कटोरी गाजर बारीक कटी, 1 प्याज बारीक कटा, थोड़ा-सा हरा धनिया, थोड़ी-सी हरी मिर्च, पनीर 50 ग्राम, 1-1 चम्मच लाल व हरी चटनी, थोड़ी-सी शक्कर, एक नींबू, 1 चम्मच चाट मसाला, बारीक सेंव (गार्निश के लिए), नमक स्वादानुसार।

विधि : सबसे पहले भुट्‍टे के दाने में चाकू से चीरा लगाकर दाने को काट लें। अब दाने में थोड़ा-सा कप पानी डालकर कुकर में पका लें। दाने पकने पर इसमें से बचा पानी अलग कर लें।

अब इसमें सेंव को छोड़कर सारी सामग्री मिलाकर अच्छे से हिला लें व मिक्स करें। इसे थोड़ा गर्म ही प्लेट में सर्व करें। ऊपर से बारीक सेंव से गार्निश करके नींबू निचोड़ें। तैयार भुट्‍टे की चटपटी हेल्दी चाट को पेश करें।

वेबदुनिया पर पढ़ें