Baiskahi Recipes : बैसाखी सिख धर्म पंथ का एक बहुत ही खास त्योहार है। इस दिन जहां यह त्योहार बहुत धूमधाम से मनाया जाता है, वहीं लोग अपने-अपने घरों में सरसों का साग और मक्के की रोटी सहित कई अन्य स्वादिष्ट पंजाबी पकवान भी बनाते हैं। आपके लिए यहां प्रस्तुत हैं बैसाखी पर्व की कुछ विशेष डिशेज के बारे में। आइए जानें रेसिपीज...
1. सरसों का साग, मक्के की रोटी: Sarson ka saag-Makki ki roti
बघार सामग्री: 2 बड़े चम्मच देसी घी, 1 छोटा चम्मच जीरा, हींग चुटकी भर, 1 बड़ा टमाटर और 1 प्याज की तैयार प्यूरी, लाल मिर्च और नमक स्वादानुसार, परोसने के लिए अलग से घी।
सरसों साग बनाने की विधि : सबसे पहले तीनों भाजियों को अच्छी तरह साफ करके धोकर मोटा-मोटा काट लें। अब लहसुन, अदरक बारीक काट लें व कुकर में सारी चीजें डालकर पका लें। ठंडा होने पर मिक्सी में पीस लें। मक्का आटा में एक कप पानी मिलाकर भाजी के मिश्रण में मिक्स करके धीमी आंच पर कुछ देर तक पकाएं और ऊपर से इसमें मक्खन मिला दें। अब गरम घी में हींग-जीरा भूनकर टमाटर-प्याज की प्यूरी डालें और अच्छीतरह पकने दें। अब हल्दी व लाल मिर्च डालें। अच्छीतरह पक जाने पर तैयार छौंक को मक्के के साग में मिला दें।
सामग्री (मक्का रोटी) : 500 ग्राम मक्का आटा, 1 कप चावल का मांड अथवा गुनगुना पानी (आवश्यकतानुसार), 1 बड़ा तेल मोयन के लिए, घी अथवा मक्खन, नमक स्वादानुसार।
कैसे बनाएं मक्का की रोटी : चावल के गरम मांड से मक्के का आटा गूंथ लें और रोटी बना कर तवे पर सेंक लें फिर गैस की आंच पर उलट-पलट कर सेंक कर गरमा-गरम मक्का की रोटी पर अच्छा घी लगाएं और गरम-गरम सरसों के साग के साथ पेश करें।
2. आटे की पिन्नी : Atte Ki Pinni
सामग्री : 500 ग्राम गेहूं का आटा, 300 ग्राम घी, 400 ग्राम बारीक किया हुआ गुड़, एक चम्मच इलायची पावडर, एक कप मेवे की कतरन।
विधि : सबसे पहले मोटे तले की कड़ाही में घी गरम करके आटा भून लें। अब गुड़ का चूरा कर आटे में मिला लें। मध्यम आंच पर दस मिनट तक पकाएं और थोड़ी-थोड़ी देर पर चलाती रहें। तत्पश्चात इलायची और मेवे की कतरन मिला लें। मिश्रण ठंडा होने पर हाथ पर थोड़ा-सा घी लगाकर इनके लड्डू बांध लें। बैसाखी के त्योहार पर खास तौर पर बनाई गई आटे की पिन्नी का लुफ्त उठाएं।
विधि : सबसे पहले आम को छीलकर उसके टुकड़े कर लें। अब आम और आइस क्यूब को मिक्सी में अच्छे से फेंट लें। अब केसर के लच्छों को दूध में कुछ देर तक भिगोकर रखें। तत्पश्चात दही में दूध और शकर मिला कर फेंट लें। फिर पहले से तैयार किया गया लिक्विड आम मिलाएं और पुन: फेटें। ऊपर से केसर के लच्छे डालकर एक बार फिर से मिक्सी में चला लें। अब कांच के गिलास में भर कर ऊपर से मेवा कतरन बुरकाएं और लाजवाब चिल्ड शाही मैंगो लस्सी पेश करें। यदि अगर आवश्यक लगे तो थोड़ा पानी एड कर सकते हैं।
4. स्वादिष्ट मीठे चावल : Sweet yellow rice
सामग्री : 1 कटोरी बासमती चावल, डेढ़ कटोरी शकर, 5-7 केसर के लच्छे, आधा चम्मच इलायची पावडर, थोड़ी-सी दालचीनी, मीठा पीला रंग चुटकी भर या आधा चम्मच हल्दी, 15-20 किशमिश (गुनगुने पानी में भीगे हुए), 1 चम्मच घी, 2-3 लौंग, मेवे की कतरन (पाव कटोरी)।
विधि : बैसाखी पर्व के दिन 'पीले चावल' बनाने का बड़ा महत्व है। बैसाखी के त्योहार पर बनने वाले पीले चावल को हम मीठे चावल और केसरिया चावल के नाम से भी जानते हैं। इसमें चावल, इलायची, चीनी, केसर, दालचीनी, लौंग और सूखे मेवों का उपयोग किया जाता है। आइए जानें कैसे बनाएं-
चावल बनाने के पूर्व 1 घंटे तक गलाकर रखें। अब एक बड़े मर्तबान में पानी उबाल लें। उसमें हल्दी डालें और चावल पकाकर थाली में ठंडा होने के लिए रख दें। दूसरी ओर एक से डेढ़ तार की चाशनी तैयार कर लें। उसमें पके चावल डालकर कुछ देर चलाएं।
अब इलायची एवं मीठा रंग मिलाएं। एक पैन या कड़छी में अलग से घी गर्म करके उसमें लौंग डालें और ऊपर से चावल पर बुरकाएं, साथ ही मेवे की कतरन और भीगे हुए किशमिश भी डालें और मिलाकर ठंडा या गर्म जैसे चाहे लाजवाब येलो राइस पेश करें।