रेसिपी और टिप्स : लौकी के छिलकों को फेंकें नहीं करें ये काम

Bottle guard
 
लौकी के छिलके (Benefits of Peels) में कई औषधीय गुण होते है। लौकी जहां सांभर में डालने से उसका स्वाद बढ़ जाता हैं, वहीं लौकी के छिलके भी कुछ कम नहीं हैं। ये भी सेहत और सौन्दर्य के दृष्टि से बेहद फायदेमंद है। लौकी के छिलके धूप से झुलसी त्वचा, जलन, कब्ज, गैस तथा बवासीर और दस्त जैसी कई बीमारियों में भी मददगार होते हैं।

अत: लौकी के छिलकों को फेंकने के बजाय आप उसे कई तरह से उपयोग करके नई डिशेज बना सकते हैं। यहां जानिए लौकी के छिलकों की सब्जी बनाने की आसान विधि-Bottle guard peels recipe 
 
सामग्री :
 
100 ग्राम ताजा लौकी के छिलके, 1 छोटे साइज का टमाटर (बारीक कटा हुआ, 1 प्याज (लंबे आकार में कटे हुए), 1 बारीक कटी हरी मिर्च, 1 चम्मच अदरक-लहसुन का पेस्ट, 1 चम्मच जीरा, 1 चुटकी हींग, 1/4 चम्मच हल्दी पाउडर, नमक स्वादानुसार, लाल मिर्च पाउडर (अगर आवश्यकता हो तो अपने टेस्ट के हिसाब से), तेल और बारीक कटा हरा धनिया। 
 
विधि- 
सबसे पहले लौकी के छिलकों को धो लें। फिर एक कढ़ाई में तेल गरम करके जीरा तड़काएं, हींग डालें। अब प्याज डालें और कुछ देर भूनें। इसमें अदरक-लहसुन का पेस्ट और कटी हरी मिर्च डालकर अच्छी तरह से भूनते रहें। 
 
जब प्याज और लहसुन पेस्ट से भूनने की खुशबू आने लगे तब कटे टमाटर डालकर अच्छे से पका लें। अब हल्दी, नमक डालें और मिक्स कर लें। तत्पश्चात लौकी के छिलके डालकर सभी मसाले के साथ उसे अच्छे से मिक्स कर लें। 4-5 मिनट पकाने के बाद बारीक कटा धनिया बुरकाएं और गैस बंद करें। 
 
अब तैयार लौकी के छिलके की स्वादिष्ट सब्जी को गरमा-गरम रोटी या पराठे के साथ पेश करें। 
 
नोट : लौकी के छिलकों से बनी यह सब्जी खाने में जहां लाजवाब हैं वहीं इसके क्रिस्पी पकौड़े, चटनी या रायता आदि डिशेज भी बनाई जा सकती है। महंगाई के दौर में लौकी के साथ-साथ छिलकों का जायका लेना भी न भूलें। 
 

Bottle guard peels

ALSO READ: Sawan 2022: सावन व्रत में बनाएं सिंघाड़े के आटे के पकोड़े, जानें रेसिपी

ALSO READ: Sawan 2022: कच्चे केले के कुरकुरे चिप्स, व्रत है तो 10 मिनट में यूं करें तैयार, जानें रेसिपी

 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी