अवध के पकवानों (awadh foods) का इतिहास खुशबू भरा रहा है, जिसमें अवध का नाम लेते ही हमारे जहन में शाही पकवान, कोरमा, कबाब, रुमाली रोटी, तंदूरी, नान, कुलचा, शरमल, गलवटी कबाब, बाकरखानी, अवधी दम बिरयानी आदि चीजें सबसे पहले आती हैं, क्योंकि अवध एक समय नवाबों का हुआ करता था और वहां के कई ऐसे पकवान (Nawab's Kitchen Food) हैं, जिनका नाम सुनते ही हमें अवध का खयाल ही सबसे पहले आता है।