एगलेस आमलेट मिक्सचर बनाने की विधि
एगलेस आमलेट बनाने के लिए सबसे पहले आप टमाटर, प्यास, हरा धनिया और हरी मिर्च को बारीक काट लें। इसके बाद एक बड़े कटोरे में बेसन डालें। बेसन में आप सभी कटी हुई सब्जियों को डाल दें। अगर आप टमाटर का इस्तेमाल नहीं करना चाहते तो खटाई के लिए नींबू का रस और अमचूर पाउडर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। सब्जियां डालने के बाद आप बेसन में हल्दी, काली मिर्च, नमक, अजवाइन डालकर मिक्सचर को अच्छे से मिक्स कर लें। अब इसमें थोडा-थोडा पानी डालकर इसका पतला घोल तैयार कर लें।