7 जून को आज पोहा दिवस है। भारतभर में अधिकतर लोगों के पसंदीदा व्यंजन में शुमार है पोहा। बता दें कि पोहा कई तरह से बनाया जाता है। पोहे के कई तरह के अलग-अलग व्यंजन भी बनाए जाते हैं। खासकर इंदौर के खान-पान में शामिल फेमस पोहा इंदौरवासियों की जान है और अगर उसके साथ जलेबी मिल जाए तो वाह क्या कहनें...
आइए जानते हैं इंदौर का टेस्टी पोहा, कैसे बनता है यह-