काजू (2 भाग में टुकड़े किए हुए) 100 ग्राम, 50 ग्राम मावा, 2 कप दूध, 2 टमाटर, 2 प्याज, 3-4 हरी मिर्च, एक टुकड़ा अदरक, 2-3 कली लहसुन, 1/4 चम्मच हल्दी, 2 चम्मच खसखस या तिल्ली, 2-3 लौंग, 5-6 काली मिर्च, नमक स्वादानुसार, 1/2 चम्मच शक्कर, तलने के लिए घी।
टिप्स 2. काजू को उबालते वक्त उसमें थोड़ा-सा नमक मिला दें।
टिप्स 3. अब टमाटर, प्याज को अलग-अलग पीस लें।
टिप्स 4. अदरक, हरी मिर्च, लौंग, काली मिर्च, खसखस मिलाकर पेस्ट बना लें।
टिप्स 6. अब इसमें टमाटर का जूस व सूखा मसाला डाल दें।
टिप्स 7. मिश्रण में दूध व काजू डालकर तब तक भूनें जब तक घी न छूट जाए।