200 ग्राम बेसन, 1 पैकेट ईनो या 1/2 छोटा चम्मच सोड़ा, 1 चम्मच हरी मिर्च का पेस्ट, 3 चम्मच गर्म किया हुआ तेल, 1/4 चम्मच राई, कुछेक मात्रा में मीठा नीम पत्ता, हरा धनिया बारीक कटा हुआ, नमक स्वादानुसार।
- फिर इनो डालें और अच्छी तरह फेंट कर एकजैसा घोल तैयार कर लें।
- अब खमण के सांचे में नीचे के तल में पानी डालकर गरम रख दें।
- अब गैस की आंच बंद करके खमण को सांचे से बाहर निकाल कर ठंडा होने दें।
- अब छौंक के लिए एक अलग पैन में 1 चम्मच तेल गरम करके राई तड़काएं, मीठा नीम डालें।