सामग्री :
2 बड़ी कटोरी इडली रवा, 1 कटोरी मटर के दाने, 1 चम्मच हरी मिर्च और अदरक का पेस्ट, 1 कटोरी खट्टा दही, 1 चम्मच इनो सॉल्ट, नमक स्वादानुसार।
छौंक सामग्री : 1 बड़ा चम्मच तेल, 1/4 चम्मच राई, 8-10 मीठा नीम के पत्ते, 4-5 हरी मिर्च (लंबे टुकड़ों में कटी हुई)।
* अब तैयार घोल को इडली के सांचे में डालें और 20-25 मिनट तक पकाएं।
* जब इडली अच्छी तरह फूल जाए तब गैस बंद करके इडली के पॉट को बाहर निकाल कर रख दें।
नोट 1.- आप इसे सांभर के साथ भी उपयोग में ले सकते हैं।
नोट 2.- यदि आप इसे रवे के साथ नहीं बनाना चाहते हैं तो उड़द दाल और चावल के साथ भी बना सकते है। इसके लिए आपको उड़द दाल तथा चावल को रात में भिगोकर रखना होगा।