निकिता गांधी बनीं 'मास्टरशेफ इंडिया 4' की विजेता

WD

लंबे इंतजार के बाद स्टार प्लस पर प्रसारित हो रहे शाकाहारी कुकिंग रियलिटी शो 'मास्टरशेफ इंडिया 4' को अपना विनर मिल गया। अहमदाबाद में जन्मीं 21 वर्षीय (एनआरआई) निकिता गांधी 'मास्टरशेफ इंडिया 4' की विजेता चुनी गई। नेहा शाह और भक्ति अरोड़ा को पीछे छोड़ अबूधाबी में रहने वाली निकिता ने यह खिताब अपने नाम कर लिया। 


इस कार्यक्रम में जहां विनर बनने पर निकिता को 'गोल्डन शेफ कोट' और 'एक करोड़ रुपए' दिए गए, वहीं उपविजेता बनीं नेहा शाह को 10 लाख रुपए और लंदन यात्रा का टिकट मिला। द्वितीय उपविजेता भक्ति अरोड़ा को पांच लाख रुपए पुरस्कारस्वरूप दिए गए। 
 
'मास्टरशेफ इंडिया 4' में बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा, अभिनेता गुरमीत चौधरी और उनकी अभिनेत्री पत्नी देबीना बनर्जी, 'मास्टरशेफ इंडिया 3' के विजेता रिपुदमन हांडा ने शिवांगी के साथ प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को और रोमांचक बना दिया। 
 
इस ग्रैंड फिनाले में दर्शकों के वोट के आधार पर निकिता 'मास्टरशेफ इंडिया 4' की विजेता चुनी गई। निकिता के खिताब जीतने की घोषणा शो के तीनों सेलिब्रिटी जज शेफ संजीव कपूर, विकास खन्ना और रणवीर बरार ने की। 


 

वेबदुनिया पर पढ़ें