चटखारेदार मूंगफली की टेस्टी, इतनी चटपटी कि खाए बिना न रहा जाए

राजश्री कासलीवाल
सामग्री : 
1 कटोरी मूंगफली के दाने, बेसन 200 ग्राम, चुटकीभर हल्दी, 1 चम्मच लाल मिर्च पावडर, चुटकी भर हींग, 1 चम्मच सौंफ, एक चम्मच खड़ा धनिया, पाव चम्मच गरम मसाला पावडर, नमक स्वादानुसार, तेल तलने के लिए। 
 
विधि : 
सर्वप्रथम दाने को साफ कर लें। अब एक पतेले में बेसन लेकर सभी मसाले मिलाकर गाढ़ा घोल तैयार कर लें। तैयार घोल में 2 छोटे चम्मच मोयन डाल दें। 
 
अब एक कड़ाही में तेल गरम करके बेसन के घोल में मूंगफली दानों को डुबोकर करारे होने तक तल लें। ठंडा करके एयरटाइट डिब्बे में रख दें। दीपावली के त्योहार पर आने वाले मेहमानों का मूंगफली की टेस्टी से स्वागत करें। स्वाद में लाजवाब मूंगफली की टेस्टी, जिसको देखते ही मेहमानों के मुंह में पानी आ जाएगा।

ALSO READ: इस व्यंजन के बिना अधूरा है दीपावली का त्योहार, जानें कैसे बनाएं घर पर चटपटा नवरत्न मिक्सचर
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख