सामग्री :
250 ग्राम बासमती चावल, 100 ग्राम मूंग की छिलके वाली दाल, 3-4 लौंग, 1 चम्मच तिल, 1 बड़ा चम्मच घी, पाव चम्मच राई-जीरा, आधा चम्मच लाल मिर्च पाउडर, आधा चम्मच हल्दी, नमक स्वादानुसार, हरा धनिया, पाव कटोरी घी ऊपर से सर्व करने के लिए।
एक कड़ाही में घी गरम करके उसमें राई-जीरा और तिल का छौंक लगाएं और हल्दी, मिर्च पाउडर और नमक डालकर भून लें। अब पके हुए दाल-चावल को डालें और अच्छी तरह पकने दें। चावल-दाल की खिचड़ी पूरी तरह मिक्स हो जाने पर ऊपर से हरा धनिया बुरकाएं तथा गरमा-गरम खिचड़ी के ऊपर से घी डालकर कढ़ी के साथ सर्व करें।