ग्रेवी ब्रेड की

ND

सामग्री :
4 ब्रेड के पीस, 4 टमाटर, 2 बड़े प्याज, 1 चम्मच तेल।

विधि :
ब्रेड के पीस को टोस्टर में टोस्ट बनाकर चूरा कर लें। टमाटरों को उबालकर छिलका उतारकर पीस लें। टमाटर, प्याज और अदरक को एक साथ पीस लें। तेल गरम करके प्याज के पेस्ट को गुलाबी होने तक भुनें।

अब इसमें टमाटर का पेस्ट और ब्रेड का चुरा डालकर धीमी आँच पर 5 मिनट तक उबालकर उतार लें। ठंडा हो जाने पर किसी जार में भरकर फ्रिज में रखें। कोफ्ते, पापड़, सेव आदि की सब्जी में यह बहुत अच्छी लगती हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें