मौनी अमावस्या पर स्नान, कुंभ में उमड़ी भीड़

बुधवार, 6 फ़रवरी 2013 (21:13 IST)
FILE
प्रयाग कुंभ में स्नान करने के लिए दस फरवरी को मौनी अमावस्या के महत्व को देखते हुए भारी जनसंख्या में लोग कुंभ पहुंच रहे हैं।

पांच और छह फरवरी की रात से ही कुंभ क्षेत्र में भारी भीड़ का जमावड़ा शुरू हो चुका है। पुलिस ने भीड़ को देखते हुए आंशिक ट्रैफिक प्लान लागू कर दिया है।

भारी भीड़ और आतंकी खतरे की आशंका को देखते हुए डीआईजी (कुंभ मेला) आलोक शर्मा ने पुलिस और अर्धसैनिक बलों के साथ कुंभ क्षेत्र में ऑपरेशन ‘स्वीप’ शुरू किया।

उन्होंने कहा कि आज हम पूरे अखाड़ों और तमाम शिविरों को पूरी तरह स्कैन करेंगे। उधर उत्तरप्रदेश के नगर विकास मंत्री मोहम्मद आजम खां ने पूरे कुंभ क्षेत्र का दौरा कर कुंभ कार्यों का जायजा लिया।

आजम खान ने अधिकारियों से वार्ता की तथा गोवर्धनपीठ के शंकराचार्य जगदगुरु स्वामी अधीक्षजानंद के शिविर में जाकर उनसे मुलाकात की। स्वामी अधीक्षजानंद ने कुंभ मेले में हुए कार्यों पर संतोष जताया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें