इलाहाबाद कुंभ मेला : प्रयाग के अष्टनायक

WD
तीर्थराज प्रयाग में अष्टनायक विराजमान हैं। प्रयाग की यात्रा करने वाले श्रद्धालु तीर्थयात्रियों को संगम स्नान के साथ ही इन अष्टनायकों का दर्शन-पूजन करना चाहिए। पुराणों में इन अष्टनायकों के बारे में कहा गया है-

त्रिवेणी माधवं सोमं भारद्वाजं च वासुकीम्‌।
वन्दे अक्षयवटं शेषं प्रयागं तीर्थनायकम्‌

प्रयाग के इन आठ श्रद्धा केंद्रों में त्रिवेणी, माधव, भारद्वाज, नागवासुकि, अक्षयवट, शेष भगवान और स्वयं तीर्थराज को शामिल किया गया है।

*प्रथम नायक : त्रिवेणी संगम सिंहासन
*द्वितीय नायक : माधव
*तृतीय नायक : सोमेश्वर
*चतुर्थ नायक : भारद्वाज आश्रम
*पंचम नायक : नागवासुकि
*षष्ठ नायक : अक्षयवट
*सप्तम नायक : शेष भगवान
*अष्टमनायक : तीर्थराज प्रयाग

वेबदुनिया पर पढ़ें