कुंभ में सीतारामाचार्य को किया जगद्‌गुरु रामानुजाचार्य पर पद आसीन

FILE
कुंभ मेले में आए सेक्टर 7 पर महन्त श्रीराम मंदिर करजन बड़ौदा गुजरात पीठाधीश्वर स्वामी सीतारामाचार्यजी महाराज को विधिवत्‌ हवन-पूजन के पश्चात्‌ जगद्‌गुरु रामानुजाचार्य पद पर प्रतिष्ठित किया गया।

इस अवसर पर जगद्‌गुरु रामानुजाचार्य दुर्वासा आश्रम पीठाधीश्वर स्वामी रंगरामानुजाचार्य, स्वामी विद्याभाद्गकर कौशलेश, स्वामी श्रीधराचार्यजी महाराज, स्वामी रामेश्वराचार्य, स्वामी चन्द्रभूद्गाणाचार्यजी महाराज, आचार्य नरसिंह नारायणाचार्यजी सहित सैकड़ों संतों व भक्तों की उपस्थिति में श्रीमहन्त स्वामी सीतारामाचार्य जी महाराज जगद्‌गुरु रामानुजाचार्य पद पर आसीन हुए।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर जगद्‌गुरु रामानुजाचार्य ने कहा कि मैं इस धर्म का पालन करूंगा साथ ही जगद्‌गुरु रामानुजाचार्य के मत-विचार का सम्पूर्ण देश में प्रचार-प्रसार करूंगा। अंत में कहा कि पूज्य संतों ने जो जिम्मेदारी सौंपी है मैं इस विश्वास को कायम रखूंगा।
- वेबदुनिया

वेबदुनिया पर पढ़ें