तीर्थयात्री अमरनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे : तीर्थयात्री दोपहर में कश्मीर घाटी पहुंचे, जहां प्रशासन तथा स्थानीय लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। तीर्थयात्री अमरनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे, जहां बर्फ से बना शिवलिंग प्राकृतिक रूप से प्रकट होता है। यात्रा के सुचारू संचालन के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस और अन्य अर्द्धसैनिक बलों के हजारों जवानों को तैनात किया गया है। तीर्थयात्रा का समापन 9 अगस्त को होगा।(भाषा)