Maa bhadrakali beej mantra : दश महाविद्याओं में से एक और प्रथम माता काली के कई रूप में जिसमें से एक रूप है भद्रकाली। मां भद्रकाली की जयंती ज्येष्ठ माह की एकादशी को मनाई जाती है। भद्रकाली का शाब्दिक अर्थ है अच्छी काली, जिनकी पूजा मुख्यतः दक्षिण भारत में होती है। मां भद्रकाली की पूजा करने से हर कार्य और क्षेत्र में सफलता और विजय प्राप्त होती है।
ॐ काली महा काली भद्रकाली कपालिनी दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोस्तुते
देवी को नमस्कार है, महादेवी को नमस्कार है। महादेवी शिवा को सर्वदा नमस्कार है। प्रकृति एवं भद्रा को मेरा प्रणाम है। हम लोग नियमपूर्वक जगदम्बा को नमस्कार करते हैं।