थियोसॉफिकल सोसायटी एक वह संस्था थी, जो सर्वधर्म सद्भाव और सत्य ही मुख्य ध्येय को लेकर स्थापित की गई थी। 17 नवंबर 1875 को न्यूयॉर्क में स्थापित, जिसका मुख्यालय भी यहीं था, जो 1879 में मुंबई शिफ्ट हो गया था। 1882 में थियोसॉफिकल सोसायटी का ऑफिस चेन्नई में स्थानांतरित हो गया।
आखिर क्या वजह है कि थियोसॉफिकल सोसायटी का इंदौर से कोई संबंध है। ऊंचे बनते भवन और शहरी संस्कृति में इस तरह ही कई संस्थाएं नगर में कहीं खो गईं। कई संस्थाएं, जो होलकर काल में नगर में थीं, का वजूद अब कहीं खोजने पर मिल जाए तो बड़ी बात होगी।
इंदौर के वर्तमान में आरएनटी मार्ग पर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय और झाबुआ टॉवर के समीप काफी समय पहले तक थियोसॉफिकल सोसायटी लॉज का इंदौर ऑफिस था। थियोसॉफिकल लॉज के इस ऑफिस, जो कॉर्नर की भूमि पर स्थित झाड़ियों और पेड़ों की छत्रछाया में एक पुरानी जर्जर हालत में भवन था, में इस संस्था का कार्य संचालित होता था। इस संस्था के भवन में अध्यात्म, धर्म और दर्शन की करीब 125 साल पहले प्रकाशित पुस्तकों का संग्रह था। सोसायटी का मुखपत्र, जो 1907 से प्रकाशित होता था, के प्रकाशन वर्ष से 90 के दशक तक की सभी प्रतियां सुरक्षित इस भवन में रखी थीं। इस भवन में कई दार्शनिक संतों के युवावस्था के चित्र भवन की दीवारों पर अपनी शोभा बढ़ा रहे थे।
भवन की भूमि पर होता अतिक्रमण भी चिंता का विषय था। जाहिर है बौद्धिक वर्ग विवाद में न उलझकर अपनी कार्यशैली में व्यस्त रहना पसंद करता है। धीरे-धीरे टेलीविजन फिर मोबाइल संस्कृति ने एक सामाजिक सोच की संस्था का अस्तित्व ही खत्म कर दिया। आज के वक्त में मिलना-जुलना और विचारों का आदान-प्रदान तो करीब-करीब ख़त्म ही हो गया है।