Severe heat in Indore: देशभर में भीषण गर्मी (severe heat) का दौर जारी है। मध्यप्रदेश के मालवा प्रांत के इंदौर जिले में भी भीषण गर्मी पड़ रही है। मालवा प्रांत (Malwa province) को अपेक्षाकृत गर्मी के दिनों में ठंडा माना जाता है। लेकिन इस वर्ष यह भीषण गर्मी की चपेट में है। इसी श्रृंखला में इंदौर में कल गुरुवार को तापमान 41 डिग्री के करीब पहुंच गया है। इस भीषण तापमान से दोपहर में लू जैसे थपेड़े मोर सहन नहीं कर पाए और गुरुवार सुबह कालिंदी कुंज, रालामंडल के पीछे बिहाड़िया, तिल्लौर, चिड़ियाघर के आसपास, रेसीडेंसी एरिया में मोरों के मारे जाने की सूचना मिली थी। 4 मोरों (4 peacocks) की मौत हुई है जबकि कई का इलाज किया जा रहा है। चिड़ियाघर मृत मोर का पोस्टमॉर्टम किया गया। प्रारंभिक रूप से हीट स्ट्रोक की वजह से मौत होने की बात सामने आई है। फिर भी विसरा को जांच के लिए जबलपुर भेजा जाएगा।
ALSO READ: इंदौर में लगातार दूसरे दिन 41 डिग्री तापमान, मध्यप्रदेश में रतलाम सबसे ज्यादा