15 नए मामलों के साथ इंदौर में डेंगू मरीजों का आंकड़ा 400 के पार पहुंचा

मंगलवार, 28 सितम्बर 2021 (23:19 IST)
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में पिछले 24 घंटों के भीतर 15 नए मामले मिलने के बाद इस साल डेंगू के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 415 पर पहुंच गई है। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. दौलत पटेल ने मंगलवार को बताया कि डेंगू के 15 नए मरीजों में 2 बच्चे और 7 महिलाएं शामिल हैं।

ALSO READ: चारधाम यात्रियों के रजिस्ट्रेशन को आसान करने की तैयारी में उत्तराखंड सरकार
 
उन्होंने बताया कि इंदौर जिले में इस साल जनवरी से लेकर अब तक डेंगू के कुल 415 मरीजों में से एक व्यक्ति की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले में डेंगू के मरीजों की तादाद में महीनेभर से इजाफा दर्ज किया जा रहा है।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी