स्पा सेंटर में काम करने वाली 7 में से 5 लड़कियां निकलीं शीमैन

शनिवार, 8 जनवरी 2022 (13:16 IST)
इंदौर। पिछले दिनों सेक्स रैकेट में पकड़ी गई 7 में से 5 लड़कियां शीमैन निकली हैं। ये लड़कियां विजयनगर थाने के पास संचालित स्पा सेंटर से पकड़ी गई हैं। इनके पास मिले पासपोर्ट से इसका खुलासा हुआ है। पुलिस के अनुसार कुछ साल पहले इन्होंने जेंडर चेंज करा लिए थे और इनका थाईलैंड का जो पासपोर्ट बना था, उसमें मेल दर्शाया गया है। स्पा सेंटर में ये लंबे समय से अनैतिक काम में लिप्त हैं। पुलिस द्वारा स्पा सेंटर की सदस्यता लेने वालों की भी जांच की जा रही है।

ALSO READ: इंदौर में हाईटेक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, FB पर फोटो दिखा कर डील करते थे फिक्स
 
शगुन आर्केड बिल्डिंग में संचालित एटम्स स्पा सेंटर से पिछले दिनों क्राइम ब्रांच ने 10 युवतियों और 8 पुरुषों को पकड़ा था। 10 युवतियों में 7 थाईलैंड की थीं। लेकिन जब पुलिस द्वारा पड़ताल किए जाने पर पता चला कि 5 मेल थे, जो जेंडर बदलकर शीमैन हो गईं। बार-बार की अनैतिक गतिविधियों को लेकर आरोपियों के खिलाफ पीटा एक्ट में केस दर्ज हुआ है और स्पा सेंटर भी 1 साल सीज रहेगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी