प्राप्त जानकारी के अनुसार चाचा जीप से बच्चे को घुमाने ले गए थे और लौटे तो बच्चे को गेट पर छोड़कर जीप रिवर्स करने लगे, तभी बच्चा चपेट में आ गया। बच्चे की चीख-पुकार सुनकर परिवार वाले दौड़कर बाहर आए। वे बच्चे को डॉक्टर के पास भी ले गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।