इंदौर में जीप से कुचलकर गई मासूम बच्चे की जान, 3 बहनों में इकलौता था

बुधवार, 24 नवंबर 2021 (11:41 IST)
इंदौर। इंदौर में हुए दर्दनाक हादसे में एक मासूम बच्चे को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। बच्चे की मौत उसी के चाचा की थार जीप से कुचल जाने से हुई।
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार चाचा जीप से बच्चे को घुमाने ले गए थे और लौटे तो बच्चे को गेट पर छोड़कर जीप रिवर्स करने लगे, तभी बच्चा चपेट में आ गया। बच्चे की चीख-पुकार सुनकर परिवार वाले दौड़कर बाहर आए। वे बच्चे को डॉक्टर के पास भी ले गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

तिलक नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। परिजन के मुताबिक बालक लविश 3 बहनों के बाद इकलौता बेटा था और बड़ी मिन्नतों के बाद हुआ था। मौत से मां सदमे में है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी