Indore : चोरी के इल्जाम में नाबालिग लड़कों के साथ बर्बरता, लोडिंग रिक्शा से बांधकर घसीटा, बांधकर पिटाई की
इंदौर। indore news in hindi : इंदौर में चोरी के आरोप में नाबालिग युवकों को लोगों ने तालीबानी सजा दी। शहर की सब्जी मंडी में शनिवार को कुछ लोगों ने नकदी चोरी के आरोप में 2 नाबालिग लड़कों को कथित रूप से बंधक बनाकर उन्हें बर्बर प्रताड़ना दी। दोनों लड़कों को लोडिंग रिक्शा से बांधकर पीटा गया और उन्हें कुछ दूर तक घसीटा भी गया।
सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) निहित उपाध्याय ने बताया कि खंडवा जिले के कारोबारी सुनील वर्मा माल ढुलाई के छोटे वाहन से प्याज की बोरियां लेकर इंदौर की देवी अहिल्याबाई होलकर फल-सब्जी मंडी पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि 13 साल और 17 साल की उम्र वाले नाबालिग लड़कों पर आरोप है कि उन्होंने इस गाड़ी में रखी नकदी चुरा ली। आरोप लगाया गया कि युवकों ने मोबाइल की चोरी भी की।
इस बीच, घटनाक्रम का वीडियो सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि सब्जी मंडी में दोनों लड़के रस्सी के जरिए गाड़ी से बंधे निढाल पड़े हैं और अपशब्दों के इस्तेमाल के साथ उनसे पूछा जा रहा है कि चोरी की नकदी कहां है?