Indore : चोरी के इल्जाम में नाबालिग लड़कों के साथ बर्बरता, लोडिंग रिक्शा से बांधकर घसीटा, बांधकर पिटाई की

शनिवार, 29 अक्टूबर 2022 (18:42 IST)
इंदौर। indore news in hindi : इंदौर में चोरी के आरोप में नाबालिग युवकों को लोगों ने तालीबानी सजा दी। शहर की सब्जी मंडी में शनिवार को कुछ लोगों ने नकदी चोरी के आरोप में 2 नाबालिग लड़कों को कथित रूप से बंधक बनाकर उन्हें बर्बर प्रताड़ना दी। दोनों लड़कों को लोडिंग रिक्शा से बांधकर पीटा गया और उन्हें कुछ दूर तक घसीटा भी गया।
ALSO READ: Uniform Civil Code : यूनिफॉर्म सिविल कोड पर गुजरात सरकार का बड़ा फैसला, कमेटी गठित करने को दी मंजूरी
सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) निहित उपाध्याय ने बताया कि खंडवा जिले के कारोबारी सुनील वर्मा माल ढुलाई के छोटे वाहन से प्याज की बोरियां लेकर इंदौर की देवी अहिल्याबाई होलकर फल-सब्जी मंडी पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि 13 साल और 17 साल की उम्र वाले नाबालिग लड़कों पर आरोप है कि उन्होंने इस गाड़ी में रखी नकदी चुरा ली। आरोप लगाया गया कि युवकों ने मोबाइल की चोरी भी की।
 
इस बीच, घटनाक्रम का वीडियो सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि सब्जी मंडी में दोनों लड़के रस्सी के जरिए गाड़ी से बंधे निढाल पड़े हैं और अपशब्दों के इस्तेमाल के साथ उनसे पूछा जा रहा है कि चोरी की नकदी कहां है?
 
वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि अचानक गाड़ी चल पड़ती है और दोनों लड़के जमीन पर कुछ दूर तक घिसटते हैं, तभी तमाशबीन शोर मचाकर गाड़ी रुकवा देते हैं।
 
एसीपी ने कहा कि नाबालिग लड़कों के साथ लोगों का बर्ताव सरासर आपत्तिजनक है। घटनाक्रम का वीडियो देखकर इन लोगों की पहचान की जाएगी और उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। भाषा एडिटेड बाय सुधीर शर्मा Edited by Sudhir Sharma

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी