-धर्मेन्द्र सांगले
इंदौर। कोरोना महामारी के बाद शहर के हृदय स्थल राजवाड़ा क्षेत्र में बाजारों में चहल-पहल तो बढ़ी है, लेकिन कुछ इलाकों में खुदाई के चलते व्यापारी वर्ग में खासी नाराजगी है। क्योंकि गड्ढों के कारण ग्राहकों को दुकानों तक पहुंचने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में भीड़ और गड्ढों के चलते कई ग्राहक तो राजवाड़े के बाजारों की ओर रुख ही नहीं कर रहे हैं। साइन बोर्ड के टैक्स को लेकर भी व्यापारियों में गुस्सा है।
कपड़ा बाजार, सराफा बाजार, बर्तन बाजार आदि राजवाड़ा क्षेत्र के बाजारों के व्यापारियों में इस बात को लेकर गुस्सा है कि दिवाली के आसपास ही खुदाई की गई, उनका मानना है कि यह काम दिवाली बाद भी किया जा सकता था। चूंकि अभी धंधे का समय है, ऐसे में उनकी ग्राहकी पर भी इसका साफ असर दिखाई दे रहा है। इससे पहले गत वर्षों में भी निगम दिवाली के आसपास तोड़फोड़ करवा चुका है।