इंदौर। Indore news : इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर परिसर में फूल-प्रसाद की सिर्फ 69.50 वर्ग फुट दुकान को 30 साल के लिए पट्टे पर लेने को लेकर एक व्यक्ति ने 1.72 करोड़ रुपए की रिकॉर्ड बोली लगाई है। बोली की राशि सुनने के बाद रियल एस्टेट क्षेत्र के दिग्गज हैरान रह गए। इसे हाल के दिनों में देशभर में वाणिज्यिक संपत्ति के सबसे महंगे सौदों में से एक बताया जा रहा है।
अधिकारी ने बताया कि इस दुकान के लिए इंदौर विकास प्राधिकरण (आईडीए) के जरिए निविदा प्रक्रिया को अंजाम दिया गया और मंदिर प्रबंधन समिति की शर्तों के मुताबिक दुकान में फूल, प्रसाद और पूजन सामग्री ही बेची जा सकती है।