इंदौर। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई वाली ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का पड़ाव अब इंदौर के खालसा स्टेडियम के बजाय चिमनबाग मैदान में होगा। इस स्टेडियम में सिखों के धार्मिक कार्यक्रम के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के स्वागत-सत्कार से जुड़े पखवाड़े भर पुराने विवाद के तूल पकड़ने के बाद प्रस्तावित पड़ाव स्थल में बदलाव किया गया है।
उल्लेखनीय है कि 1984 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद भड़के सिख विरोधी दंगों में कमलनाथ की भूमिका को लेकर भाजपा नेताओं द्वारा अक्सर आरोप लगाया जाता है, लेकिन कमलनाथ और कांग्रेस के अन्य आला नेताओं द्वारा इसे सिरे से खारिज किया जाता रहा है।