Indore News : मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में 12 वर्षीय आदिवासी लड़की से सामूहिक दुष्कर्म के मुख्य आरोपी के अवैध तौर पर बने घर को प्रशासन ने शुक्रवार सुबह ढहा दिया। कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी के निर्देश पर जिला प्रशासन तथा पुलिस के संयुक्त बल ने यह कार्रवाई की।
खुड़ैल के ग्राम बडियाकीमा में 06 जुलाई को सरिया की कटिंग करने आए मजदूर अरमान उर्फ बट्टू व उसके 2 सहयोगियों ने एक नाबालिग लड़की को घर पर अकेली पाकर दुष्कर्म किया गया। पुलिस ने सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया।
मुख्य आरोपी अरमान उर्फ बट्टू द्वारा ग्राम काजी पलासिया, तहसील खुड़ैल स्थित शासकीय भूमि सर्वे नंबर 246 रकबा 1 .185 हेक्टेयर मद रास्ता एवं सर्वे नंबर 257 रकबा 0.631 हेक्टेयर मद चरणोई भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर 420 वर्ग फुट का पक्का मकान बनाकर अतिक्रमण किया गया था, जिसे कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी के आदेशानुसार एसडीएम खुड़ैल अक्षय सिंह मरकाम एवं पुलिस प्रशासन द्वारा हटवाया गया।
अनुविभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) अक्षय सिंह मरकाम ने बताया कि खुड़ैल थाना क्षेत्र में जनजातीय समुदाय की 12 वर्षीय लड़की को तीन मजदूरों ने उस वक्त अकेली पाकर सामूहिक दुष्कर्म का शिकार बनाया, जब वह अपना निर्माणाधीन घर देखने गई थी।
उन्होंने बताया कि सामूहिक दुष्कर्म कांड के मुख्य आरोपी अरमान ने काजी पलासिया गांव में चरनोई की करीब 420 वर्ग फुट जमीन पर अतिक्रमण कर पक्का मकान बना रखा था, जिसे ढहाकर अवैध निर्माण हटाया गया।