इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में खौफनाक मामला सामने आया है। यहां बदमाशों ने स्टाफ को कुछ घंटों के लिए बंदूक की नोक पर रखा और शहर में घुमाते रहे। इस घटना के बाद शहर में हड़कंप मचा हुआ है। घटना इंदौर के पिपलिहाना चौराहे पर बुधवार की दोपहर की बताई जा रही है।
यह पूरी घटना बस में लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना पूरी तरह से कैद हो गई है। इसमें आरोपियों के चेहरे साफ-साफ नजर आ रहे हैं। यह वीडियो पुलिस को भी उपलब्ध कराया गया है।
खबरों के मुताबिक यहां बदमाश अचानक बस में चढ़े और ड्राइवर को धमकी देते हुए बस हाईजेक कर लिया। बदमाशों ने कंडक्टर से पर्स और मोबाइल छीन लिया। बदमाशों के पास हथियार भी थे।
इसके दम पर उन्होंने बस को पूरे शहर में घुमाया। हाइजैक के समय बस में यात्री नहीं थे। बस को हाईजैक करके उसे चार थाना क्षेत्रों में घुमाया गया। बदमाशों के बस से उतरते ही ड्राइवर और कंडक्टर ने घटना की जानकारी बस के मालिक को दी। इसके बाद मामला पुलिस तक गया। Edited By : Sudhir Sharma