इंदौर में केमिकल टैंकर में लगी आग, 25-30 फुट ऊंची उठीं लपटें, मची अफरातफरी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 8 जनवरी 2025 (22:15 IST)
Indore Fire News : इंदौर में आज एक गोडाउन के बाहर केमिकल से भरे टैंकर में आग लगने से हड़कंप मच गया। खबरों के अनुसार, टैंकर ज्वलनशील पदार्थ से भरा हुआ था, जिससे आग ने भयानक रूप ले लिया। आग की लपटें 25-30 फुट तक ऊंची उठने लगीं, जिसे देखकर अफरातफरी मच गई। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। घटना की जांच जारी है।
ALSO READ: पुणे : बस में लगी आग, चालक की सूझबूझ से बची यात्रियों की जान
खबरों के अनुसार, इंदौर के लसूड़िया क्षेत्र में आज एक गोडाउन के बाहर केमिकल से भरे टैंकर में आग लगने से हड़कंप मच गया। टैंकर ज्वलनशील पदार्थ से भरा हुआ था, जिससे आग ने भयानक रूप ले लिया। आग की तेज लपटों ने पास के गोदाम को भी अपनी चपेट में ले लिया।
ALSO READ: इंदौर में भीख देने पर होगी कानूनी कार्रवाई, भिक्षावृत्ति की सूचना पर 1,000 रुपए का इनाम
सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंच गईं। इसके बाद फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने टैंकर में लगी आग को बुझाया। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन टैंकर और गोदाम को भारी नुकसान हुआ है। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। घटना की जांच जारी है।
Edited By : Chetan Gour

वेबदुनिया पर पढ़ें