Bal Ashram Indore: इंदौर (मध्यप्रदेश)। इंदौर में 6 बच्चों की मौत से चर्चा में आए एक आश्रम का 16 वर्षीय लड़का लापता हो गया है। आश्रम प्रबंधन ने मानसिक रूप से कमजोर लड़के को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर अगवा किए जाने का दावा करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आश्रम प्रबंधन ने तेजाजी नगर पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है कि इन बच्चों में शामिल आनंद (16) को किसी अज्ञात बदमाश ने बहला-फुसलाकर 8 जुलाई को अगवा कर लिया। एसीपी ने बताया कि पुलिस को घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों के 8 जुलाई के फुटेज में यह लड़का नहीं दिखा है। उन्होंने बताया कि हम 8 जुलाई से पहले के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रहे हैं।
अधिकारियों के मुताबिक आश्रम प्रबंधन का दावा है कि इस बच्चे की मौत मिर्गी से हुई थी लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा गठित उच्चस्तरीय समिति की जांच में आश्रम में क्षमता से अधिक बच्चों को भर्ती किए जाने, बच्चों का मेडिकल रिकॉर्ड उचित तरीके से नहीं रखे जाने और संस्थान के रखरखाव की अन्य गड़बड़ियों का भी खुलासा हुआ।(भाषा)