कलेक्टर शिवम वर्मा ने कहा कि इस मकान में 14 लोग थे, जिसमें से 12 लोगों को रेस्कयू कर लिया गया है, इनमें से एक के पैर में गंभीर चोट आई है और उनका उपचार किया जा रहा है। घटना में 2 लोगों की मृत्यु हुई है। यह हादसा कैसे हुआ, इसकी जांच की जाएगी।
हादसे में कौन घायल : बताया जा रहा है कि हादसे में अलताफ (28 वर्ष), रफीउद्दीन (60 वर्ष), याशिरा (3 माह), नबी अहमद (7 वर्ष), सबिस्ता अंसारी (28 वर्ष), सबीउद्दीन (62 वर्ष), सलमा बी (45 वर्ष), आलिया अंसारी (23 वर्ष), शाहिदा अंसारी (55 वर्ष), अमीनुद्दीन (40 वर्ष), आफरीन (30 वर्ष), मो.अहमद (4 वर्ष) घायल हुए हैं।