Indore Crime News: हनी ट्रैप में फंसाकर 50 लाख की मांग, पुलिस ने दर्ज किया मामला

गुरुवार, 15 सितम्बर 2022 (20:23 IST)
इंदौर। इंदौर में मंदसौर के व्यापारी के बेटे को हनी ट्रैप में फंसाकर 50 लाख रुपए की मांग पर पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने युवती और उसके भाई के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने शातिर युवती को गिरफ्तार कर लिया है और उसके भाई की तलाश की जा रही है।
 
मामला एमआईजी थाना क्षेत्र का है, जहां फरियादी मंदसौर के एक व्यापारी के बेटे को ब्लैकमेलिंग कर 50 लाख रुपए की मांग की गई थी। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि इंदौर में रहने वाली प्रिया चौहान से मित्रता हुई थी और मित्रता प्रेम-प्रसंग में बदल गई और दोनों ने एक-दूसरे से संबंध भी बनाए थे।
 
फिर युवती द्वारा अपनी परेशानी बताकर व्यापारी से 14 लाख रुपए उधार लिए गए। कुछ दिन बाद जब व्यापारी अपने पैसे मांगने लगा तो युवती प्रिया चौहान और उसके भाई साहिल द्वारा व्यापारी को ब्लैकमेल कर दुष्कर्म के मामले में फंसाने के लिए धमकाया गया और 50 लाख रुपए की मांग की गई।
 
डीसीपी (इंदौर) संपत उपाध्याय ने बताया कि मामला पुलिस के संज्ञान में आया और पुलिस ने ब्लैकमेलिंग सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपी युवती प्रिया को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं उसके भाई साहिल की तलाश की जा रही है।(सांकेतिक चित्र)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी