नए MY Hospital के डिजाइन को मंजूरी, 1700 बिस्तरों का होगा नया अस्पताल, 3 साल में बनेगा, ये होगी खासियत
नए भवन के लिए एमवायएच में जगह चयन के बाद अब अतिक्रमण व पुराने भवन आदि को लेकर भी कार्य शुरू किया जाएगा। बता दें कि एमवाय अस्पताल के आसपास कई तरह का अतिक्रमण है, जिन्हें प्रशासन ने चिन्हित किया है। जल्द ही इन अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट : नवीन रांगियाल