अभय प्रशाल में डेवराइट कप क्रिकेट लीग की शुरुआत

बुधवार, 29 जून 2022 (11:44 IST)
इंदौर। अभय प्रशाल स्‍पोर्ट्स क्लब द्वारा अभय प्रशाल के इंडोर स्टेडियम में आयोजित डेवराइट कप क्रिकेट लीग के रोमांचक शुरुआती लीग मुकाबलों में दि राइजिंग स्टेप ने बाउंड्री ऐमर्स को, फायर बेट ने पिच बरनर्स को, नो मेन आर्मी ने क्रेजी फाइटर्स को, लाइटनिंग हॉक ने क्रेजी जूनियर को, इंदौरी आईकॉन ने इंदौरी फाइटर्स को, पॉवर हिटर्स ने एलीट वॉरियर्स को हराकर ग्रुप में अपनी स्थिति मजबूत बनाई।
 
समारोह में भव्य मार्चपास्ट के दौरान पहली बार बनी महिलाओं की तीनों टीमों- प्रीति पिंक्स, क्रेजी वूमन, बाउंड्री ऐमर्स सहित सीनियर्स की 21 व बच्चों की 8 टीमों ने समाज को स्वच्छता, सफाई, महिला सशक्तीकरण, खेल भावना आदि का संदेश दिया। साथ ही अतिथियों ने सभी खिलाड़ियों में परिचय प्राप्त किया एवं आकर्षक ट्रॉफियों का अनावरण किया।
 
कार्यक्रम का शुभारंभ LIC के सीनियर डिवीजनल मैनेजर राजीव जॉली के मुख्य आतिथ्य एवं अभय प्रशाल क्लब के कार्यकारी अध्यक्ष विनय छजलानी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर अभय प्रशाल के ट्रस्टी ओम सोनी, डेवराइट एडिसिव से अमित चौधरी, वायबल डायमंड से विपुल जैन, मैथोडेक्स से श्यामजीत मुरलीधरन, जयेश आचार्य, नीलेश वैद्य, सुनीता छजलानी व रिंकू आचार्य आदि की विशेष उपस्थिति रही।
 
कार्यक्रम के दौरान स्वप्निल कोठारी, तुनु जैन, करुणा चौधरी, मनीष वेद, प्रियंका वेद, राम मालवीय, प्रतीक जैन आदि भी उपस्थित रहे। संचालन अनिल रांका ने किया व आभार माना अनिल राखेचा ने।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी